enewsmp.com
Home देश-दुनिया संजय कोठारी होंगे नए राष्ट्रपति कोविंद के सेक्रेटरी, अशोक मलिक होंगे प्रेस सेक्रेटरी ...

संजय कोठारी होंगे नए राष्ट्रपति कोविंद के सेक्रेटरी, अशोक मलिक होंगे प्रेस सेक्रेटरी ...

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- पब्लिक एंटरप्राइजेज सलेक्शन बोर्ड के चेयरमैन संजय कोठारी को अगले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का सेक्रेटरी अप्वाइंट किया गया है।कोठारी हरियाणा कैडर के 1978 बैच के आईएएस अफसर हैं। वे पिछले साल जून में डीओपीटी के सेक्रेटरी के तौर पर रिटायर हुए थे। उन्होंने राज्य और केंद्र में कई पोस्ट पर अपनी जिम्मेदारियां निभाई हैं।

इसके अलावा सीनियर जर्नलिस्ट अशोक मलिक को प्रेस सेक्रेटरी बनाया गया है।अशोक मलिक फिलहाल ऑब्जर्वर रिसर्च फाउंडेशन (ओरआरएफ) से जुड़े हैं। वे ओआरआफ के नेबरहुड रीजनल स्टडीज इनिशिएटिव के हेड हैं।इन्हें यह जिम्मेदारी दो साल के लिए दी गई है।

गुजरात कैडर के सीनियर फॉरेस्ट ऑफिसर भरत लाल कोविंद की टीम में ज्वाइंट सेक्रेटरी का काम देखेंगे।

ज्ञात है कि रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को प्रेसिडेंट पद की शपथ लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली अप्वाइंमेंट्स कमेटी ने शुरुआती दो साल के लिए इन अधिकारियों को ये जवाबदारी दी है|

Share:

Leave a Comment