enewsmp.com
Home देश-दुनिया मोदी की डिनर पार्टी के बाद आज सांसद देंगे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को बिदाई

मोदी की डिनर पार्टी के बाद आज सांसद देंगे राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को बिदाई

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को रविवार को सांसदों की ओर से विदाई दी जाएगी। संसद के सेंट्रल हॉल में विदाई कार्यक्रम होगा। प्रणब मुखर्जी के कार्यकाल खत्म होने में अब सिर्फ दो दिन का वक्त बचा है। नए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 25 जुलाई को शपथ लेंगे। राष्ट्रपति के विदाई कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन विदाई भाषण देंगी। राष्ट्रपति को मेमेंटो के साथ सभी सांसदों के हस्ताक्षर वाली किताब दी जाएगी। विदाई कार्यक्रम के बाद प्रणब मुखर्जी के सम्मान में एक चाय पार्टी होगी।

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निवर्तमान राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के सम्मान में शनिवार रात विदाई समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी को स्मारिका भेंट की।

हैदराबाद हाउस में आयोजित इस समारोह में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी भी मौजूद थे। इनके अलावा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, वरिष्ठ मंत्री और विपक्ष के कई नेता भी इसमें शामिल हुए। इस अवसर पर मुखर्जी ने आगंतुक पुस्तिका पर हस्ताक्षर किए। रविवार को संसद के केंद्रीय कक्ष में सांसदों की तरफ से निवर्तमान राष्ट्रपति को विदाई दी जाएगी।

Share:

Leave a Comment