enewsmp.com
Home देश-दुनिया प्रशासन एवं एनडीआरएफ द्वारा वाराणसी और चन्दौली में सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु किया गया रिर्हसल

प्रशासन एवं एनडीआरएफ द्वारा वाराणसी और चन्दौली में सम्भावित बाढ़ से निपटने हेतु किया गया रिर्हसल

वाराणसी(मनोज त्रिपाठी)- आज वाराणसी के मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण के नेतृत्व में यहाँ के अस्सी से खिड़किया घाट तक और चन्दौली के पड़ाव , बहादुरपुर व कुंडा आदि गाँवों में सम्मावित बाढ़ की स्थिति में उत्पन्न समस्याओं से निपटने हेतु एनडीआरएफ के सामान्य एवं हाई स्पीड नावों का गंगा नदी में परीक्षण किया गया। मंडलायुक्त नितिन रमेश गोकर्ण ने बताया कि एनडीआरएफ द्वारा सम्भावित बाढ़ से बचाव हेतु पहले से ही व्यापक प्रबंध किये जा चुके हैं और जिलाप्रशासन एनडीआरएफ के साथ मिलकर सतर्कता के साथ बाढ़ प्रबंधन का कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि आज मैंने चंदौली एवं वाराणसी के जिला प्रशासनिक के अधिकारियों के साथ गंगा नदी के बढ़ते जल स्तर से तटो के हो रहे कटाव का निरीक्षण किया और इसके साथ ही इन जिलों मे बाढ़ से प्रभावित होने वाले संभावित इलाको का दौरा भी किया। उन्होंने कहा कि वाराणसी और चन्दौली के जिलाधिकारी को मेरे द्वारा निर्देश दिया है कि अपने अपने जिले में गंगा के तटवर्ती इलाकों में कटान को रोकने के लिये रिपोर्ट प्रेषित करें । जिसे शासन को अवगत कराकर कटान रोकने के लिये प्रभावी कदम उठाया जा सके।

एनडीआरएफ के उप कमांडेंट असीम उपाध्याय ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बाढ़ नियंत्रण के लिए एनडीआरएफ की 11 वीं बटालियन द्वारा सभी मुकम्मल तैयारियां कर ली गयी हैं। जिसके लिये 12 टीमों का गठन किया है। जिन्हें उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के अलग-अलग अतिसंवेदनशील बाढ़ प्रभावित जिलों लखीमपुरखीरी, बहराइच, इलाहाबाद, मिर्ज़ापुर, बलिया, गोंडा, धार और बड़वानी में पहले ही स्थापित किया जा चुका है। इसके साथ ही हमारी बटालियन द्वारा उत्तर प्रदेश के गोरखपुर, लखनऊ, चंदौली और वाराणसी में सामुदायिक जागरूकता अभियान व समुदायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के तहत लाखों लोगों को बढ़ आपदा से बचाव हेतु प्रशिक्षण भी दिया गया है।

Share:

Leave a Comment