वाराणसी(मनोज त्रिपाठी)- वाराणसी से आज 24 जुलाई को पहली फ्लाइट जायरीनों को ले कर रवाना होगी।इसके लिये मुत्तालिक सांस्कृतिक संकुल स्थित अस्थायी हज हाउस में सारे इंतेजामात पुरे कर लिए गए है।हज कमेटी ऑफ़ इंडिया ने अपनी तरफ से यात्रियों की खिदमत में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है ।किसी भी यात्री को कोई दिक्कत न हो इसके लिये आवश्यक दिशा निर्देश सभी अघिकारियों को दे दिए गये हैं।आज सेन्ट्रल हज कमेटी ऑफ़ इंडिया के सदस्य और वाराणसी पॉइंट के को-आर्डिनेटर डॉ इफ़्तिख़ार जावेद ने हज हाउस में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में बताया कि हजयात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए इस बार वाटर फ्रूफ पंडाल बनाया गया है।जिसमें इबादतगाह, 50 टोटियों वाला वजूखाना, पुरुषों के लिए 100, महिलाओं के लिये 60 शौचालय और स्नानागार बनाये गए हैं।निर्बाध विद्युत व्यवस्था के लिए 45 के वी ए का अस्थाई कनेक्शन, हज हाउस और एयरपोर्ट पर 12 बेड की क्षमता वाला अस्पताल बनाये गए हैं।जायरीनों को एअरपोर्ट तक ले जाने के लिए इस बार एयरकंडीशन बसों को लगाया गया है।एयरलांइस की तरफ से जायरीनों के लिए नाश्ता, लंच आदि का भी मुकम्मल इन्तेजाम किये गये हैं। सुरक्षा के मद्देनज़र हज हाउस में 6 एस आई, 22 सिपाही, 31 होमगार्डो की ड्यूटी विभिन्न पॉइंट पर लगायी गयी है। इसके साथ ही 4 सी सी टी वी कैमरे से परिसर की निगरानी जाएगी ।