दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- टेलीफोन रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के निर्देश पर अब ग्राहक एक आधार का सिर्फ 9 मोबाइल नंबर इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मोबाइल उपभोक्ताओं की वास्तविक संख्या का पता चल सकेगा। इसके चलते टेलीकॉम कंपनियां इन दिनों ग्राहकों के मोबाइल नंबर को आधार से लिंक करने में जुट गई हैं। इसके लिए ट्राई ने फरवरी 2018 तक का समय दिया गया है। बाद में कंपनियों को मोबाइल नंबर बंद करने को कहा गया है। इसलिए अगर आप अभी तक अपने सिम को आधार से लिंक नहीं कराएं हैं तो असुविधा से बचने के लिये जल्द करें।