enewsmp.com
Home देश-दुनिया पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बारिश से जनजीवन हुआ बेहाल, सड़कों पर थम गयी रफ्तार ,घंटों जाम में फसे रहे लोग

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बारिश से जनजीवन हुआ बेहाल, सड़कों पर थम गयी रफ्तार ,घंटों जाम में फसे रहे लोग

वाराणसी(मनोज त्रिपाठी)- पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सोमवार से हो रही बारिश से शहर की सड़कों पर पहले से पानी भरा था।लेकिन आज की बारिश ने नगर निगम की कलई खोलकर रख दी है और यहाँ की अधिकांश सड़कों पर 2 फिट से ऊपर पानी लग जाने से घंटो तक वाहनों की रफ्तार थम गयी । लोग जाम फसे नगर निगम की व्यवस्था को कोसते रहे। सड़क ताल में तब्दील होने से 2 पहिये या 4 पहिये बाहन में फंसे लोगों का सहारा नन्हे मुन्हे बच्चे बने।अरबो रूपए खर्च कर बनाया गया सीवर ड्रेनेज सिस्टम फेल होता नजर आया । यहाँ के तेलियाबाग,महावीर चौराहा,बेनिया मैदागिन , गौदौलिया,गिरजाघर , महमूरगंज आदि क्षेत्रों में सड़कों पर घंटो पानी लगा रहा।बारिश के कारण अंधरापुल ब्रिज के नीचे जमा पानी तालाब बन जाने से बच्चे इसमें खेलते नजर आ रहें हैं और राहगीर सड़क पार करने के लिए जंग लड़ते दिखे।

Share:

Leave a Comment