enewsmp.com
Home देश-दुनिया बिहार के CM नितीश कुमार ने दिया इस्तीफा, 20 महीने में ही टूट गया महागठबंधन

बिहार के CM नितीश कुमार ने दिया इस्तीफा, 20 महीने में ही टूट गया महागठबंधन

पटना(ईन्यूज़ एमपी)-नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्‍यमंत्री पद से बुधवार को इस्‍तीफा दे दिया। पिछले कई हफ्तों से बिहार की राजनीति में महागठबंधन टूटने की अटकलें लगाई जा रही थीं।जिसके बीच नीतीश ने राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी को अपना इस्तीफा सौंप दिया।
बेटे तेजस्‍वी, बेटी मीसा समेत लालू यादव के परिवार के सभी सदस्‍यों पर भ्रष्‍टाचार के आरोप लगे थे|इसके बाद से नीतीश कुमार आरजेडी पर दबाव बना रहे थे कि वह आरोपों पर सफाई दें।

इसके साथ ही बिहार की 20 महीने पुरानी महागठबंधन की सरकार गिर गई। महागठबंधन में नीतीश की पार्टी जनता दल (युनाइटेड) के अलावा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस शामिल थीं।
इस्‍तीफा देने के बाद नीतीश ने कहा कि जितना संभव हो सका उन्होंने गठबंधन धर्म का पालन करने की कोशिश की, लेकिन बीते घटनाक्रम में जो चीजें सामने आईं उसमें काम करना मुश्किल हो गया था। नीतीश ने कहा, भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव प्रकरण पर नीतीश ने कहा, हमने कभी किसी का इस्तीफा नहीं मांगा था, बल्कि उनका पक्ष मांगा था। तेजस्वी और लालू यादव से हमने कहा था कि जो भी आरोप लगे हैं, उसे लोगों के बीच साफ करें। नीतीश ने नोटबंदी और राष्ट्रपति चुनाव के दौरान अपनी पार्टी के पक्ष पर सवाल उठाए जाने का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, हमने नोटबंदी का समर्थन किया, तब हम पर सवाल उठाए गए। हमारे बिहार के राज्यपाल राष्ट्रपति बनने वाले थे, हमने उनका समर्थन किया, तब भी हम पर सवाल उठाए गए। इस तरह काम करना मेरे स्वभाव के विपरीत है।

Share:

Leave a Comment