पटना(ईन्यूज़ एमपी)- बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुमत हासिल कर लिया है| विश्वास मत में नीतीश के पक्ष में 131 वोट पड़े, वहीं विरोध में 108 वोट मिले| नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया है कि जो किया बिहार के लिए किया| अब राज्य और केंद्र में एक ही सरकार होगी| पैसा बनाने के लिए राजनीति नहीं की, मुझे धर्मनिरपेक्षता का पाठ न पढ़ाएं| <बी>इससे पूर्व जैसे ही नीतीश ने विश्वासमत प्रस्ताव पेश किया विधानसभा में हंगामा शुरू हो गया| वहीं विधानसभा के बाहर RJD और कांग्रेस का प्रदर्शन जारी है| वे नीतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं|.