दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- सोशल मीडिया पर आप अपनी नई कार, मोटर साइकिल, शानदार घर या किसी विदेशी टूर की फोटो पोस्ट करने से पहले जरा सावधान हो जाएं। ऐसा करने से आपके दोस्त तो आपकी तारीफ जरूर करेंगे मगर इससे इनकम टैक्स वाले आपके दरवाजे तक पहुंच सकते हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, मोदी सरकार अगस्त 2017 से आपके फेसबुक-इंस्टाग्राम जैसे सोशल साइट को खंगालने वाली है। वह यह देखने की कोशिश करेगी कि कहीं आपका खर्च आपके टैक्स से हिसाब से ज्यादा तो नहीं है। इसके पीछे सरकार का लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों को टैक्स के दायरे में लाना है। रिपोर्ट के मुताबिक इस सोशल साइट्स स्कैनिंग से टैक्स अधिकारियों को घरों या कार्यालयों पर बिना छापेमारी यह पता लगाने में मदद मिलेगी कि क्या लोग टैक्स चुरी तो नहीं कर रहे हैं।