enewsmp.com
Home देश-दुनिया LPG सब्सिडी हटने पर संसद में हंगामा, प्रधान बोले सब्सिडी गरीबों के लिये है.अमीरों के लिये नही

LPG सब्सिडी हटने पर संसद में हंगामा, प्रधान बोले सब्सिडी गरीबों के लिये है.अमीरों के लिये नही

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- एलपीजी सब्सिडी खत्म कर हर महीने इसकी कीमतों में इजाफा करने के मोदी सरकार के फैसले पर मंगलवार को संसद में जमकर हंगामा हुआ| विपक्षी दलों ने इस मामले को लेकर सरकार को घेरा| हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी|

पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा- 2010 में एक मंत्रीसमूह बनी थी जिसके अध्यक्ष प्रणब मुखर्जी थे| इस समिति में शरद पवार, ममता बनर्जी, मुरली देवड़ा, जैसे लोग थे| इस समिति ने फैसला किया था कि धीरे-धीरे गैस की सब्सिडी कम की जाएगी और उनके दाम बढाए जाएंगे| पहले देश में 14 करोड़ सिलेंडर थे बढ़कर 22 करोड़ हो गए हैं| अब पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोज तय होती हैं| उज्ज्वला योजना में हम सब्सिडी लगातार दे रहे हैं| सब्सिडी गरीबों के लिए है ना कि अमीरों के लिए|

Share:

Leave a Comment