enewsmp.com
Home देश-दुनिया अब बिन पैसे बुक करें रेलवे का टिकट, IRCTC ने लांच की नई सेवा

अब बिन पैसे बुक करें रेलवे का टिकट, IRCTC ने लांच की नई सेवा

दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- अब यात्री रेलवे के तत्काल कोटा का टिकट पहले बुक करके उसका पेमेंट बाद में कर सकेंगे। यह सेवा केवल सामान्य टिकटों की बुकिंग के लिए उपलब्ध थी, अब तत्काल बुकिंग के लिए भी उपलब्ध होगी।इसकी मदद से दो क्लिक से टिकट बुक कर सकते हैं। इसके तहत आइआरसीटीसी वेबसाइट-एप के उपयोगकर्ता अपने घर पर टिकट की डिलीवरी का विकल्प चुनकर कैश, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिये भुगतान कर सकेंगे।

आइआरसीटीसी के 'पे-ऑन डिलीवरी' पेमेंट प्रोवाइडर एण्डुरिल टेक्नोलॉजिस प्राइवेट लि. ने मंगलवार को यह ऐलान किया है। इतना ही नहीं अब तत्काल टिकट सेकेंडों में बुक होगा

Share:

Leave a Comment