वाराणसी(मनोज त्रिपाठी)खेल के क्षेत्र में मिलने वाले देश के बड़े सम्मान अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट में वाराणसी की रहने वाली प्रशांति सिंह का नाम शामिल किये जाने से शहर में जश्न का माहौल है। यूपी से अर्जुन अवार्ड पाने वाली वे पहली महिला बास्केटबॉल प्लेयर होंगी। मालूम हो कि प्रशांति सिंह क्रिकेटर इशांत शर्मा की साली हैं। इशांत की शादी हाल ही में प्रशांति की छोटी बहन प्रतिमा सिंह से हुई है। अर्जुन पुरस्कार के लिए सिलेक्ट होने के बाद प्रशांति ने कहा,''अर्जुन अवॉर्ड की लिस्ट में नाम आने के बाद से उनके परिवार को पहचान मिल गई है। ये परिवार के 25 सालों की मेहनत,समर्पण और त्याग का नतीजा है। ये पुरस्कार तो काशी की माटी का कमाल है और काशी के लोगों का आशीर्वाद है।'' वाराणसी के सिंह सिस्टर्स के नाम से चर्चित पांच बहनों में प्रशांति तीसरे नंबर पर हैं। पांचों बहनें क्रमश:प्रियंका,दिव्या,प्रशांति,प्रतिमा और आकांक्षा बास्केटबॉल प्लेयर हैं। हालांकि,प्रियंका ने बाद में बास्केटबॉल खेलना छोड़ दिया।