दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- भाजपा ने राज्यसभा में पहली बार कांग्रेस से बढ़त ली है। 57 सदस्यों वाली कांग्रेस के मुकाबले भाजपा के अब राज्यसभा में 58 सदस्य हैं।बीजेपी से संपतिया उइके को तीन दिन पहले ही मप्र की राज्यसभा की एकमात्र सीट से निर्विरोध चुना गया था। गुरुवार को उन्होंने पद और गोपनीयता की शपथ ली। यह सीट केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे के निधन से रिक्त हुई थी। मोदी सरकार के मई 2014 में सत्ता में आने के बाद भाजपा को पहली बार राज्यसभा में नंबर एक पर आने का मौका मिला है।