दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए मतदान संसद भवन में जारी है। दोपहर तक 713 वोट डाले जा चुके हैं। मतदान की शुरुआत पीएम मोदी ने की जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी व अन्य नेताओं ने अपना वोट डाला। वोटिंग के बाद शाम 7 बजे तक नतीजे आ जाएंगे। आंकड़ों के लिहाज से देखें तो एनडीए उम्मीदवार वेंकैया नायडू की जीत लगभग तय मानी जा रही है। उनके सामने विपक्षी दलों के उम्मीदवार गोपालकृष्ण गांधी मैदान में हैं|