बेंगलुरु(ईन्यूज़ एमपी)- कर्नाटक के मंत्री डीके शिवकुमार के यहां आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इस छापे में आयकर विभाग ने 60 से ज्यादा जगहों की छानबीन की और इस दौरान विभाग ने 15 करोड़ की नगदी और आभूषण बरामद किए हैं। छापों के बाद शिवकुमार ने कहा है कि उन्होंने किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया और सच सबके सामने आएगा।