दिल्ली(ईन्यूज़ एमपी)- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एफ.डी. (फिक्स डिपॉजिट) पर 0.25% रेट कम किए हैं। ब्याज दरें 1 नवंबर से लागू हो गई हैं। हालांकि 1 करोड़ से ज्यादा रकम की फिक्स डिपॉजिट कराने पर कोई बदलाव नहीं किया गया है।व्याज दरों में कटौती की मार वरिष्ठ नागरिकों पर भी पड़ी है। हालांकि बैंक अपने स्टाफ और अपने पैंशनर्स को सामान्य व वरिष्ठ नागरिकों की तुलना में 1 प्रतिशत ज्यादा ब्याज देगा। यही नहीं, एस.बी.आई. के 60 साल से अधिक के पैंशनर्स को वरिष्ठ नागरिकों की देय आधा प्रतिशत ब्याज दर का फायदा भी मिलेगा। इस प्रकार अगर कोई एस.बी.आई. का 60 साल से अधिक का पैंशनर्स बैंक में एफ.डी. करता है तो उसे 1.50 प्रतिशत का फायदा मिलेगा।