enewsmp.com
Home देश-दुनिया छू कर गुजरी मौत, कांस्टेबल कि मुस्तैदी से बची जान.....

छू कर गुजरी मौत, कांस्टेबल कि मुस्तैदी से बची जान.....

मुंबई (ईन्यूज एमपी)-मुंबई में चलती ट्रेन पर चढ़ने-उतरने के दौरान यात्रियों के गिरने के मामले आए दिन सामने आते हैं। ऐसी ही एक घटना बोरीवली रेलवे स्टेशन पर हुई। यहां एक यात्री तेज रफ्तार ट्रेन से उतरने के चक्कर में प्लेटफॉर्म पर गिर गया। वह एक बार तो ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच आया भी, लेकिन ट्रेन से टकराकर दूर हो गया, तभी वहां मौजूद RPF कॉन्स्टेबल ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसका हाथ पकड़कर खींच लिया और उसकी जान बचाई।

बोरीवली RPF से मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना 29 जून की रात 11:45 बजे की है। यह यात्री स्वर्ण मंदिर एक्सप्रेस (02904) से यात्रा कर रहा था। ट्रेन जैसे ही बोरीवली स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर पहुंची तो उसकी रफ्तार थोड़ी धीमी हो गई। यात्री को लगा कि वह चलती ट्रेन से नीचे उतर सकता है। इसके बाद उसने दरवाजे पर खड़े होकर पहला पैर जैसे ही प्लेटफॉर्म पर रखा उसका बैलेंस बिगड़ गया और ट्रेन से टकराते हुए प्लेटफॉर्म के गैप में गिरने लगा। उसे गैप में गिरता देख वहां तैनात RPF कॉन्स्टेबल विनीत कुमार ने दौड़ लगाई और उसका हाथ पकड़कर सही समय पर खींच लिया।

कैमरे में कैद हुई घटना
यह पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV कैमरे में कैद हुई है। आधी रात को सतर्कता से ड्यूटी देने वाले कॉन्स्टेबल विनीत कुमार की मुस्तैदी की अब सब तारीफ कर रहे हैं। बोरीवली RPF ने भी उन्हें सम्मानित करने की बात कही है।

Share:

Leave a Comment