enewsmp.com
Home देश-दुनिया नीति आयोग के आंकड़ों ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्थाओं कि पोल,हेल्थ इंडेक्स में नीचे से तीसरे नंबर पर एमपी....

नीति आयोग के आंकड़ों ने खोली स्वास्थ्य व्यवस्थाओं कि पोल,हेल्थ इंडेक्स में नीचे से तीसरे नंबर पर एमपी....

दिल्ली (ईन्यूज एमपी)-शिवराज सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के दावों को नीति आयोग ने आईना दिखाया है। आयोग ने हेल्थ इंडेक्स 2019-20 जारी किया है। इसमें मध्यप्रदेश नीचे से तीसरे नंबर पर है। 19 बड़े राज्यों में 17वां नंबर प्रदेश का है। उसके बाद सिर्फ बिहार और यूपी के नाम हैं। यह बता रहा है कि स्वास्थ्य सेवाओं में हमारी स्थिति यूपी-बिहार से मामूली सी बेहतर है। सबसे अच्छी स्थिति केरल की है। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु और तेलंगाना का नाम है।

2014-15 तक राजस्थान और ओडिशा भी मध्यप्रदेश से स्वास्थ्य सेवाओं में कमजोर माने जाते थे, लेकिन वे MP को पीछे छोड़ आगे निकल गए हैं। जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे नीचे के तीन नामों एमपी, बिहार और यूपी है।

Share:

Leave a Comment