enewsmp.com
Home सीधी दर्पण गांधीग्राम की खाट पंचायत में गूंजी सेंट्रल स्कीम की गाथा , बैगा परिवार के उत्थान के लिये अग्रसर हुये साकेत और राहुल ....

गांधीग्राम की खाट पंचायत में गूंजी सेंट्रल स्कीम की गाथा , बैगा परिवार के उत्थान के लिये अग्रसर हुये साकेत और राहुल ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिले के दो आईएएस अधिकारी साकेत और राहुल द्वारा केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन मामले में अब गांव गांव खाट पंचायत लगाई जा रही है । कलेक्टर साकेत मालवीय तथा पीएम जनमन के जिला नोडल अधिकारी सीईओ जिला पंचायत राहुल नामदेव धोटे के निर्देशानुसार जनजातीय कार्य विभाग के प्रभारी संहायक आयुक्त डाॅ.डी. के. द्विवेदी सहित उनके सहयोगी अधिकारियों ने इस कड़ाके के ठण्ड में बैगा बाहुल्य ग्राम गांधीग्राम एवं अंधरी गडई के बैगा परिवारों के बीच जाकर केंद्र सरकार की योजनाओं से उन्हें परिचित कराया गया तथा उन योजनाओं का शतप्रतिशत लाभ दिलाए जाने हेतु प्रचार प्रसार किया गया।

बतादें कि योजनाओं पर केंद्रित एक फोल्डर तैयार किया गया है जिसमें 9 मंत्रालयों से संबंधित 11 महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर केंद्रित तथा भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को अंकित किया गया है। इन योजनाओं का शत प्रतिशत लाभ पीवीटीजी परिवारों को मिले इसके लिए यह कार्ड महत्वपूर्ण है। बैगा परिवारों को इस योजना के बारे में जागरूक करने के लिए हिन्दी के अतिरिक्त बैगानी बोली में भी योजनाओं को लिखा गया है।सभी विकासखंडों के पी वी टी जी परिवारों को यह कार्ड वितरित कराया जा रहा है ।अधीक्षकों तथा सचिवों के संहयोग से यह कार्ड बैगा परिवारों तक पहुंच रहा है साथ ही बैगा परिवार के जनप्रतिनिधियों को भी सरकार की योजनाओं के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही है।

Share:

Leave a Comment