enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश नकुल नाथ के लिए आसान नहीं था पिता कमल नाथ की विरासत संभालने का लिया निर्णय

नकुल नाथ के लिए आसान नहीं था पिता कमल नाथ की विरासत संभालने का लिया निर्णय



छिंदवाड़ा (ईन्यूज़ एमपी)- मेरे पिता कमल नाथ जब मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए हमें आगे बढ़ाया। मेरे लिए पिता की राजनीतिक विरासत संभालने का निर्णय लेना आसान नहीं था। लेकिन पिता के मार्गदर्शन ने आत्मबल प्रदान किया। यह अनुभव छिंदवाड़ा से कांग्रेस सांसद नकुल नाथ ने साझा किए। नकुल नाथ कहते हैं कि पिता कमल नाथ जब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने सांसद पद से इस्तीफा दे दिया।. इसके बाद 2019 को हुए आम चुनाव में सांसद प्रत्याशी की तलाश की जा रही थी। मैंने भी पार्टी के संभावित प्रत्याशी के तौर पर चुनाव प्रचार के लिए कार्यक्रम बनाने शुरू कर दिए थे। अचानक पता चला कि मुझे ही छिंदवाड़ा से लोकसभा का चुनाव लड़ना है। पिता कमल नाथ ने अपने कार्यों से छिंदवाड़ा में जो विरासत खड़ी की थी, उसे संभालना आसान काम नहीं था। लिहाजा चुनाव लड़ने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन पार्टी का आदेश सर्वोपरि होता है।
नकुल के मुताबिक छिंदवाड़ा में चुनाव के समय पिता के चुनाव प्रचार में जाते थे।

Share:

Leave a Comment