enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के एक करोड़ 20 लाख परिवारों को दिलाई स्वास्थ्य सुरक्षा कवच

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के एक करोड़ 20 लाख परिवारों को दिलाई स्वास्थ्य सुरक्षा कवच


भोपाल (ईन्यूज़ एमपी)- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना ने गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को पांच लाख रुपये तक मुफ्त उपचार की गारंटी दी है। मध्य प्रदेश में एक करोड़ 20 लाख से अधिक परिवारों को इसका लाभ मिल रहा है। प्रदेश चार करोड़ 70 लाख से अधिक पात्र हितग्राही हैं, जिसमें तीन करोड़ 96 लाख हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने में मध्य प्रदेश, देश में उत्तर प्रदेश के बाद दूसरे नंबर पर है।मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव के पहले इसे बड़ी उपलब्धि के रूप में जनता के सामने प्रस्तुत किया था। दूसरी बात यह केंद्र सरकार द्वारा उपचार के लिए तय पैकेज के अतिरिक्त राज्य सरकार भी आवश्यकता के अनुसार इसमें नई बीमारियों को जोड़ती रही है। एक अप्रैल से 359 बीमारियां जोड़ने की तैयारी है। अभी 1500 से अधिक तरह बीमारियां पैकेज में शामिल हैं।

अस्पतालों में अब तक भर्ती हुए रोगी
पुरुष-- 17,92,191

महिलाएं --15,57,557

अन्य --24

कुल -- 33,49,772
आयुष्मान भारत योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना है,

Share:

Leave a Comment