enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश आर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर में बड़ा धमाका, बाल-बाल बचे कर्मचारी

आर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर में बड़ा धमाका, बाल-बाल बचे कर्मचारी

जबलपुर(ईन्यूज एमपी)आर्डनेंस फैक्ट्री जबलपुर (ओएफजे, पूर्व नाम जीआइएफ) में एक हादसे में कर्मचारी बाल-बाल बच गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट्रल आर्डनेंस डिपो के कलपुर्जे को गलाने वाली भट्टी में अचानक आग लग गई। इस दौरान रात्रिपाली में कार्य करने वाले कर्मचारी दूर हट गए। जिससे हादसा टल गया। मौके पर फायर ब्रिगेड देर से पहुंची, हालांकि तब तक कर्मचारी ही मोर्चा संभाल रहे थे।ओएफजे प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त कलपुर्जे बनाने वाली भट्टी पर धमाका हुआ उस समय करीब 25 से 30 कर्मचारी वहां मौजूद थे, प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 30 कर्मचारी फाउंड्री सेक्शन की भट्टी में रोज की तरह सेंट्रल आर्डनेंस डिपो के कलपुर्जे गला रहे थे। तभी भट्टी साइड से लीक हो गई, आमपौर पर ऊपर की यह लीक होती है लेकिन मंगलवार को यह साइड से लीक होकर आग के गोले बनकर ऊपर की ओर अाग भड़की। पहले एक छोटा धमाका हुआ इसके बाद दो तेज धमाके हुए जिसकी गूंज आसपास एक से डेढ़ किलोमीटर दूर तक सुनाई दी।
ओएफजे में 24 घंटे के कार्य को चार शिफ्ट में बांटा गया है। जिस वक्त धमाका हुआ उस समय 30 के लगभग कर्मचारी जो कि दूसरी शिफ्ट सुबह 11 से शाम सात बजे के कार्य कर रहे थे।

Share:

Leave a Comment