enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश किसान के खेत में अचानक लगी आग, 120 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर हुई खाक...

किसान के खेत में अचानक लगी आग, 120 क्विंटल गेहूं की फसल जलकर हुई खाक...

इटारसी(ईन्यूज एमपी) - कटाई के लिए तैयार खड़ी किसानों की गेहूं की फसल पर इस साल भी आग का खतरा मंडरा रहा है। इस सीजन की पहली आग आज दोपहर भड़की, इस आग में एक किसान की करीब 6 एकड़ गेहूं की फसल खाक हो गई। आग की लपटों में खेत में लंबा ट्यूबवेल ओर उसके साथ मोटर केबिल भी जल गई। आगजनी में करीब 3 लाख रुपये के नुकसान का आकलन प्रशासन ने किया है। प्रशासन ने किसान को आरबीसी के तहत राहत राशि देने का आश्वासन दिया है।
जानकारी के अनुसार दोपहर में तीखड़-ग्वाड़ी के बीच कूकड़ी गांव के किसान रामसेवक पुत्र विष्णु प्रसाद यादव के खेत में अचानक आग भड़क गई। देखते ही देखते खेत में खड़ी करीब 6 एकड़ की फसल जल गई। छह एकड़ में करीब 120 क्किंवटल गेहूं होता है, इस हिसाब से 100 फीसद फसल जल गई। आगजनी की खबर लगते ही आसपास के किसान भी मौके पर पहुंचे। दूसरे खेतों में लगे ट्यूबवेल के पानी से खेतों में बक्खर चलाकर और अन्यसाधनों से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। नपा की दमकल भी मौके पर पहुंची। किसानों की मेहनत से करीब 4 एकड़ जमीन सुरक्षित बचा ली गई। मौके पर पहुंची। दमकल ने पूरे खेत के चारों तरफ पानी का छिड़काव किया। विधायक डा. सीतासरन शर्मा के निर्देश पर एसडीएम टी. प्रतीक राव, तहसीलदार सुनीता साहनी, पथरोटा थाना प्रभारी संजीव पवार, विधायक प्रतिनिधिदेवेन्द्र पटेल, हरि यादव, पूर्व मंडी सदस्य कल्लू यादव, जिला पंचायत प्रतिनिधि बीके पटेल समेत अन्य अधिकारियों ने मौका मुआयना कर नुकसान का आकलन किया। पटेल ने बताया कि तत्काल नुकसानी का सर्वे कराने एवं तुरंत किसान को मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए गए हैं

Share:

Leave a Comment