enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर बोले सीएम डॉ.यादव - कोई योजना बंद नहीं की जायेगी..

प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर बोले सीएम डॉ.यादव - कोई योजना बंद नहीं की जायेगी..

भोपाल(ईन्यूज एमपी) - प्रदेश की वित्तीय स्थिति को लेकर बहुत अटकलें लगाई जा रही थीं, पर हमने कोई भी योजना बंद नहीं की। हमारे पास वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं है। सभी विभाग 31 मार्च तक वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करें। निर्माण विभाग प्रतिदिन समीक्षा करें। यह बात मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने कैबिनेट बैठक से पहले मंत्रियों को संबोधित करते हुए कही।
वहीं, सरकार के अब तक के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर सभी मंत्रियों ने मेज थपथपाकर मुख्यमंत्री का अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने राजस्व संग्रहण से जुड़े विभागों से इस वर्ष के वित्तीय लक्ष्य तथा प्रथम तिमाही के लक्ष्य को भी शत प्रतिशत प्राप्त करने के लिए कहा।उन्होंने कहा कि मार्च में पूंजीगत व्यय में कुछ कमी दिखाई दे रही है, जिसे 31 मार्च तक पूरा करें। जल संसाधन, एनवीडीए, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, नगरीय विकास एवं आवास तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग लक्ष्य की प्राप्ति करें।मुख्यमंत्री ने कहा कि धार्मिक पर्यटन को सुविधाजनक बनाने और प्रोत्साहित करने के लिए हवाई सेवा शुरू की जा रही है। प्रारंभिक रूप से इंदौर को केंद्र बनाते हुए उज्जैन तथा ओंकारेश्वर के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इससे धार्मिक पर्यटन व बढ़ने के साथ-साथ बड़े शहरों से कनेक्टिविटी भी बढ़ेगी।

Share:

Leave a Comment