enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश संभाग के 51 केंद्रों में आरंभ हुई यूनिवर्सिटी की परीक्षा।

संभाग के 51 केंद्रों में आरंभ हुई यूनिवर्सिटी की परीक्षा।

अम्बिकापुर(ईन्यूज एमपी) - संत गहिरा गुरु विश्विद्यालय की वार्षिक परीक्षा गुरुवार से आरंभ हो गई। सरगुजा संभाग के कुल 51 केंद्रों में तीन पालियों में परीक्षा हुई।पहले दिन परीक्षा आयोजन व्यवस्था अथवा प्रश्न पत्रों को लेकर किसी प्रकार की कोई शिकायत सामने नहीं आई है।पहले दिन परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई। इस वर्ष परीक्षा में सर्वाधिक 72 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे है।कुलसचिव विनोद एक्का ने बताया कि संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा अंबिकापुर की स्नातक,स्नातकोत्तर एवं डिप्लोमा कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा राज्य शासन द्वारा घोषित अकादमिक कलेण्डर के अनुसार ली जा रही है। पहली पाली में सुबह सात बजे से 10 बजे तक, द्वितीय पाली में 11 बजे से दो बजे तक तथा तृतीय पाली में दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक परीक्षा हुई। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा का सफलतापूर्वकसंचालन हेतु सरगुजा संभाग के छह जिलों में सम्बद्ध महाविद्यालयों के लिए 51 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्र विश्वविद्यालय के वेबसाइट में जारी किया जा चुका है। इस बार परीक्षार्थियों के प्रवेशपत्रों में परीक्षा की तिथि एवं समय का उल्लेख किया गया है। विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा केन्द्रों में कानून व्यवस्था हेतु जिला कलेक्टरों एवं पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजा जा चुका था इसलिए सभी केंद्रों में पुलिसकर्मियों की भी तैनाती थी।परीक्षा केन्द्रों में नकल प्रकरण के रोकथाम हेतु उड़नदस्ता के तीन दल का गठन किया गया है जो परीक्षा केन्द्रों में आकस्मिक निरीक्षण कर रहे है।परीक्षा केन्द्रों के प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि जो परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु परीक्षा आवेदन जमा कर चुके हैं वे परीक्षा से वंचित न हों तथा परीक्षा का संचालन विश्वविद्यालय नियमों एवं निर्देशों के अनुसार संपादित किया जाए। पूर्व के वर्षों में विश्विद्यालय की परीक्षा व्यवस्था व प्रश्न पत्रों में विसंगति की शिकायत आते रही है। इस बार सारी व्यवस्थाओं को विश्वविद्यालय ने दुरुस्त करने का दावा किया है। पहले दिन तीनों पाली की परीक्षा शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न हुई।

Share:

Leave a Comment