enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश ED लॉकअप में गुजरी अरविंद केजरीवाल की रात, नहीं सो पाए,रहे बेचैन।

ED लॉकअप में गुजरी अरविंद केजरीवाल की रात, नहीं सो पाए,रहे बेचैन।

दिल्ली(ईन्यूज एमपी) - आखिरकार दिल्ली शराब नीति कांड में मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर ही लिया। केजरीवाल को पूरी रात ईडी दफ्तर के लॉकअप में रखा गया। शुक्रवार को पूछताछ होगी। वहीं गिरफ्तारी के खिलाफ केजरीवाल की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में भी अहम सुनवाई होगी। केजरीवाल को घर से बुलाकर खाना दिया गया। उन्हें कंबल और दवाएं दी गईं। हालांकि मुख्यमंत्री पूरी रात सो नहीं पाए और बेचैन रहे। केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद के घटनाक्रम से जुड़ा हर अपडेटकेजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी आज देशव्यापी प्रदर्शन करेगी। दिल्ली में भारी हंगामा हो सकता है। इसके देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं।
केजरीवाल से आज ईडी पूछताछ शुरू करेगी।
केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर सुनवाई होगी।
विपक्षी नेता केजरीवाल के खिलाफ एकजुटता दिखाएंगे। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी आज केजरीवाल के मुलाकात कर सकते हैं। आबकारी नीति घोटाले में मनीष सिसोदिया को डिप्टी सीएम रहते सीबीआई के गिरफ्तार करने के 390 दिन बाद केजरीवाल को इसी घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिग मामले में ईडी ने गिरफ्तार किया है।

Share:

Leave a Comment