enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मप्र में पहले चरण की 6 सीटों के लिए अब तक 16 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र.

मप्र में पहले चरण की 6 सीटों के लिए अब तक 16 प्रत्याशियों ने दाखिल किए नामांकन पत्र.

भोपाल(ईन्यूज एमपी) - लोकसभा चुनाव के पहले चरण की छह सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए अब चार दिन शेष हैं। अधिसूचना जारी होने से लेकर अब तक 16 उम्मीदवारों ने 21 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। इनमें शनिवार को 10 अभ्यर्थियों के 12 नामांकन भी शामिल हैं। सीधी और शहडोल से सर्वाधिक सात-सात नामांकन भरे गए हैं। भाजपा की ओर से शहडोल से हिमाद्री सिंह और मंडला से फग्गन सिंह कुलस्ते भी नामांकन पत्र जमा कर चुके हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से शहडोल से फुंदेलाल सिंह ने आवेदन किया है।बता दें कि पहले चरण में सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के लिए मतदान होना है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने बताया कि पहले चरण के लिए नाम-निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि बुधवार 27 मार्च है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा (स्क्रूटनी) गुरुवार, 28 मार्च को की जाएगी। नामांकन भर चुके अभ्यर्थी शनिवार, 30 मार्च तक अपने नाम वापस ले सकेंगे। पहले चरण के लिए शुक्रवार, 19 अप्रैल को मतदान होगा।अनुपम राजन ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता 16 मार्च से प्रभावशील होने के बाद पुलिस एवं अन्य इंफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। 21 मार्च तक 14 करोड़ 22 लाख 98 हजार 274 रुपये मूल्य की विभिन्न तरह की सामग्री जब्त की गई है। इनमें तीन लाख 11 हजार 371 लीटर शराब जब्त की गई, जिसका मूल्य चार करोड़ तीन लाख 85 हजार 101 रुपये है।

Share:

Leave a Comment