enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस के विज्ञापन को बताया भ्रामक, निर्वाचन आयोग से की शिकायत

भाजपा ने कांग्रेस के विज्ञापन को बताया भ्रामक, निर्वाचन आयोग से की शिकायत

.
भोपाल( ईन्यूज एमपी) - भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को निर्वाचन आयोग पहुंचकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी किए गए एक विज्ञापन को भ्रामक बताया। पार्टी ने प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में कहा कि कांग्रेस ने एक विज्ञापन जारी किया है, जिसमें एक व्यक्ति को भाजपा के ध्वज में प्रयुक्त किए जाने वाले केसरिया और हरे रंग को वाशिंग मशीन से निकलते हुए दिखाया गया है। उक्त व्यक्ति भाजपा के ध्वज के रंग का गमछा पहने हुए है, जिसमें पार्टी के चुनाव चिह्न ‘कमल को उल्टा दर्शाया गया है।
भाजपा शिकायत में कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने यह विज्ञापन षड्यंत्रपूर्वक एवं द्वेष भावना से प्रकाशित कराया है। कांग्रेस मतदाताओं को भाजपा का चुनाव चिह्न उल्टा दिखाकर भ्रमित कर भारतीय जनता पार्टी की छवि खराब करने का प्रयास कर रही है। भाजपा के चुनाव चिह्न से छेड़छाड़ करना और मतदाताओं को भ्रमित करने का कांग्रेस ने घोर अपराध किया है। अतः अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी भ्रामक विज्ञापन पर निर्वाचन आयोग तत्काल रोक लगाकर कार्रवाई करे। निर्वाचन आयोग में भाजपा चुनाव समन्वय विभाग के प्रदेश संयोजक एसएस उप्पल ने शिकायत की है।

Share:

Leave a Comment