enewsmp.com
Home सीधी दर्पण वैज्ञानिक मनोवृत्ति विकसित करने हेतु कलेक्टर ने प्राचार्यो से की चर्चा.

वैज्ञानिक मनोवृत्ति विकसित करने हेतु कलेक्टर ने प्राचार्यो से की चर्चा.

सीधी(ईन्यूज एमपी)- बोर्ड परीक्षा की समीक्षा बैठक आयोजित कर प्राचार्यों से परीक्षाफल कम होने अथवा वृद्धि होने के कारणों एवं किए गए प्रयास की समीक्षा की गई। कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी द्वारा सीधी जिले के उत्कृष्ट परीक्षा फल के लिये प्राचार्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। कलेक्टर ने जिले के प्राचार्यों से छात्रों में वैज्ञानिक मनोवृत्ति विकसित करने हेतु विस्तार से चर्चा की। चर्चा में कलेक्टर ने अंधविश्वास से भरे मत जो सामाजिक नियमों के विपरीत है, विज्ञान और विश्वास के बीच अंतर जो विद्यार्थी कला संकाय के है उन्हें भी सामान्य विज्ञान का ज्ञान अनिवार्य रूप से हो आदि विषय पर प्राचार्यों से विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने अगले वर्ष और बेहतर परीक्षा परिणाम हेतु अभी से कार्ययोजना बनाकर मेहनत करने की समझाईस दी। उलेखनीय है कि सीधी जिले का वर्ष 2024 में कक्षा 10वीं में कुल दर्ज 17533 में 17355 विद्यार्थी शामिल हुये और 11079 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये इस प्रकार कक्षा 10वीं का परीक्षा फल 63.84 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार 12वीं कक्षा में 14213 विद्यार्थी शामिल हुये और 9900 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुये जिले का परीक्षाफल 69.65 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में सीधी जिले का परीक्षा परिणाम गतवर्ष की तुलना में कम रहा।

Share:

Leave a Comment