enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश लोकसभा चुनाव: MP में अब तक 30.46% वोटिंग, कड़ी धूप और गर्मी के बीच इस इलाके में हो गया 43.96% मतदान..

लोकसभा चुनाव: MP में अब तक 30.46% वोटिंग, कड़ी धूप और गर्मी के बीच इस इलाके में हो गया 43.96% मतदान..

मध्यप्रदेश (ईन्यूज एमपी)- आज शुक्रवार सुबर 7 बजे से मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है. जिनमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बालाघाट, सीधी और मंडला सीट शामिल है, यहां पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. 6 सीटों में से छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. क्योंकि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू के बीच मुकाबला है. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ कहलाता है. भाजपा यहां जीत के लिए सालों से तरस रही है. लेकिन इस बार बहुत ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

मध्य प्रदेश में अब तक 30.46% वोटिंग हुई है। जहां बालाघाट में 11.30 बजे तक 27 प्रतिशत मतदान,जबलपुर में 11.30 बजे तक 27.41 प्रतिशत मदतान वहीं छिंदवाड़ा में 11 बजे तक 25.12 प्रतिशत मतदान हुआ हुआ है।सीधी में 11 बजे तक 26.30 प्रतिशत मतदान हुआ वहीं
शहडोल में 11 बजे तक 29.51 प्रतिशत मतदान हुआ।
मंडला में 11 बजे तक 32.3 प्रतिशत मतदान हुआ है।मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बालाघाट जिले की बैहर विधानसभा सीट में सबसे ज्यादा 43.96 फीसदी मतदान अब तक देखने को मिला है।

Share:

Leave a Comment