enewsmp.com
Home मनोरंजन MP में अब तक 63.25% वोटिंग, कुछ ही देर में EVM में कैद हो जाएगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला...

MP में अब तक 63.25% वोटिंग, कुछ ही देर में EVM में कैद हो जाएगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला...

मध्यप्रदेश (ईन्यूज एमपी)- आज शुक्रवार सुबर 7 बजे से मध्य प्रदेश की 6 लोकसभा सीटों पर वोटिंग शुरु हो गई है. जिनमें जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल, बालाघाट, सीधी और मंडला सीट शामिल है, यहां पहले चरण में वोट डाले जाएंगे. 6 सीटों में से छिंदवाड़ा सीट पर सबकी नजर टिकी हुई है. क्योंकि यहां से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सांसद बेटे नकुलनाथ और बीजेपी के बंटी साहू के बीच मुकाबला है. छिंदवाड़ा कमलनाथ का गढ़ कहलाता है. भाजपा यहां जीत के लिए सालों से तरस रही है. लेकिन इस बार बहुत ही रोचक मुकाबला देखने को मिलेगा.

मध्य प्रदेश में शाम 5 बजे तक 63.25% वोटिंग

बालाघाट: 71.08%
छिंदवाड़ा: 73.85%
शहडोल: 59.91%
मंडला: 68.31%
जबलपुर: 56.74%
सीधी: 51.24%

लोकसभा चुनाव में पहले चरण में मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर मतदान हुआ. इसमें छिंदवाड़ा, जबलपुर, बालाघाट, मंडला, शहडोल और सीधी शामिल हैं. नक्सल प्रभावित इलाकों में 2 घंटे पहले वोटिंग समाप्त हो गई. हाई प्रोफाइल सीट के रूप में छिंदवाड़ा और मंडल पर हर किसी की नजरें हैं।
फिलहाल मतदान डालने का अब कुछ ही समय शेष रह गया है। इसके बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो जाएगा और 4 जून को उनके राजनीतिक भविष्य का फैसला वोटो की गणना के जरिए ईवीएम से निकलकर बाहर आएगा।

Share:

Leave a Comment