enewsmp.com
Home सीधी दर्पण दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान...

दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं ने उत्साह के साथ किया मतदान...

सीधी (ईन्यूज एमपी)- लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी के लिए मतदान 19 अप्रैल को मतदान किया गया, जिसमें जिले की चार विधानसभा क्षेत्रों में मतदान कराया गया। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशन में जिले के सभी मतदान केंद्रों में दिव्यांग एवं बुजुर्ग मतदाताओं के लिए व्हीलचेयर तथा सहायक की व्यवस्था की गई थी जिससे वह सहज रूप से अपने मताधिकार का उपयोग कर सके। इसके पूर्व भी आयोग के निर्देशानुसार 85 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग व्यक्तियों तथा दिव्यांगों को होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी। जिले के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं ने मतदान केंद्र में पहुंचकर उत्साह के साथ अपने मताधिकार का उपयोग किया और लोकतंत्र के महापर्व में अपनी सहभागिता की।
संसदीय निर्वाचन क्षेत्र 11-सीधी अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 77-सीधी के मतदान केंद्र क्रमांक 229 के 91 वर्षीय मतदाता रामलाल गुप्ता ने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर उत्साह के साथ मतदान किया। उन्होंने होम वोटिंग के स्थान पर मतदान केंद्र में पहुंचकर वोटिंग को प्राथमिकता दी। इसी प्रकार मतदान केंद्र क्रमांक 206 के 85 वर्षीय अर्जुन प्रसाद मिश्रा, मतदान केंद्र क्रमांक 229 में 67 वर्षीय प्रधानाध्यापक पद से सेवानिवृत्ति हो चुके ज्ञानधर द्विवेदी एवं मतदान केंद्र क्रमांक 229 के 84 वर्षीय मतदाता हिरमनिया गर्ग ने अपने मतदान केंद्र पहुंचकर उत्साह के साथ मतदान किया। 80 वर्षीय बुजुर्ग मतदाता मंगल रावत एवं उनकी धर्मपत्नी तेरसी रावत ने मतदान कर अपना कर्तव्य निभाया।

Share:

Leave a Comment