enewsmp.com
Home टेक्नोलॉजी ब्रकिंग🆕S👉खुशखबरीः बड़े काम का है Jio 4G का नया फीचर

ब्रकिंग🆕S👉खुशखबरीः बड़े काम का है Jio 4G का नया फीचर

e🆕sm🅿.com👉नई दिल्ली : रिलायंस जियो ने अपने कस्टमर्स के लिए एक नया फीचर लॉन्च किया है। जिसका यूज करके यूजर्स अपना जियो नंबर बंद करा सकते हैं। अगर आप 31 मार्च के बाद जियो सिम यूज करते हुए रुपए नहीं खर्च करना चाहते तो आप इस नंबर को बंद करा सकते हैं। यह फीचर कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। जिसमें एक निश्चित समय पर यूजर्स अपनी सिम बंद करवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
जैसे ही जियो यूजर्स वेबसाइट पर जाकर अपने अकाउंट पर लॉग इन करते हैं। उन्हें सस्पेंड और रिज्यूम का ऑप्शन दिखाई देगा। इसमें सिम डैमेज और सिम-डिवाइस लॉस्ट का ऑप्शन भी मिलेगा। यह सर्विस जल्दी ही माई जिओ मोबाइल ऐप यूजर्स के लिए भी लॉन्च की जाएगी। रिलायंस जियो पहला ऐसा ऑपरेटर है जिसने यह सर्विस लॉन्च की है।दरअसल, सिम या फोन चोरी हो जाने या गुम हो जाने की स्थिति में सिम को खुद बंद करने और फिर खुद शुरु करने की सुविधा देना है। मगर कई कंपनियों ने प्रचार कर दिया है कि जब जिओ पेड हो जायेगा तो सब्सक्राईबर्स उपरोक्त तरीके से अपना सिम बंद भी करवा सकते हैं। यह जानकारी जिओ के मैनेजमेंट को भी मिल चुकी लेकिन इस फीचर को बंद करने या इसकी वैकल्पिक सेवा के बारे में कंपनी ने फिल्हाल कुछ नहीं कहा ह

Share:

Leave a Comment