enewsmp.com
Home टेक्नोलॉजी जिओ देगा 2जीबी डाटा रोजाना फ्री

जिओ देगा 2जीबी डाटा रोजाना फ्री

नई दिल्ली enewsmp.com: सबसे अच्छी खबर तो यह है कि सालभर तक फ्री सेवा देने वाली जिओ की प्राइम मेंबरशिप सर्विस 31 मार्च के बाद भी बढ़ाई जा सकती है, अगर ये नहीं भी बढ़ती है तो जिओ के नये टैरिफ प्लान लागू हो भी जाते हैं तो भी देश की सभी मोबाइल कंपनियों से से रिलाय़ंस के टैरिफ सबसे कम होंगे। कंपनी से मिली अधिकारिक जानकारी के अनुसार यदि आप पहले से जियो के यूजर हैं तो आप 99 रुपये में अगले एक साल के लिए जियो प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।
जियो प्राइम मेंबर्स को 149 रुपये के प्लान में 28 दिनों के लिए 2जीबी डेटा और अनिलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा नॉन-प्राइम मेंबर्स को इसी रेट पर 1जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 303 रुपये के प्लान में प्राइम मेंबर्स को 28जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा होगी। 4जी डेटा खत्म होने के बाद यूजर्स को प्रतिदिन 128kbps स्पीड के साथ प्रतिदिन 1जीबी डेटा मिलेगा। नॉन-प्राइम मेंबर्स को इस स्कीम के तहत 2.5 जीबी डेटा मिलेगा। 499 रुपये के प्लान में प्राइम मेंबर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और 56 जीबी डेटा मिलेगा। 4जी डेटा खत्म होने के बाद उन्हें 128 kbps स्पीड पर प्रतिदिन 2जीबी डेटा मिलेगा। इस प्लान में नॉन-प्राइम मेंबर्स को 5जीबी डेटा ही मिलेगा।

Share:

Leave a Comment