enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *वनांचल में फिर शुरू हुआ हाथियों का ताण्डव, दहशत में वनवासी*

*वनांचल में फिर शुरू हुआ हाथियों का ताण्डव, दहशत में वनवासी*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज एमपी):- जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत संजय टाईगर रिजर्व एरिया में रहने वाले ग्रामीण फिर से एक बार हाथियों के ताण्डव से दहशत में रात गुजारने को मजबूर हो गये हैं। जहां तकरीबन तीन माह पूर्व सात हाथियों का झुंड पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ की सीमा पार कुशमी अंचल के जंगलों में पहुंचा था। तब से हाथियों का यह झुण्ड संजय टाईगर रिजर्व के जंगलों में स्वच्छंद विचरण कर रहा था। लेकिन बीते शनिवार की दरम्यानी रात को हाथियों का यह झुण्ड डोमारपाठ के जंगलों से निकलकर पोंडी के जंगल में पहुंच गया। बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड के आने की सूचना पर वन अमला सक्रिय हुआ और सड़क से आवागमन रोक दिया गया। जिससे हाथियों का झुंड ग्राम पंचायत कोटा के भैंसाडोल पहुंच गया और वहां भोला यादव पिता रामाधीन यादव उम्र 75 के खपरैल मकान की दीवार ध्वस्त कर दिया। इसी दरम्यान गांव के लोगों को हाथियों के झुंड के आने की भनक लगी तो ग्रामीणों ने शोर शराबा कर मशाल आदि जलाकर हाथियों को भगाने का प्रयास किया गया। जिससे हाथियों का यह झुण्ड जंगल की ओर भाग गया है। घटना की सूचना पर संजय टाईगर रिजर्व अमला द्वारा गांव में पहुंच कर मौका मुआयना किया गया। बताया गया कि जान माल का नुक़सान तो नहीं हुआ है। लेकिन विगत तीन वर्षों से लगातार इस क्षेत्र में हाथियों के आगमन और इनके द्वारा किते गये नुकसान को याद कर एक बार फिर से आस पास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। बता दें कि गत दो वर्षों पूर्व भी हाथियों का झुंड संजय टाईगर रिजर्व के पोंडी वन परिक्षेत्र में छत्तीसगढ़ की सीमा पार कर पहुंचा था। उस दरम्यान सैकड़ों ग्रामीणों को छति पहुंचाते हुए यह झुण्ड घोघी के जंगलों में पहुंचा था। जहां से रेस्क्यू ऑपरेशन कर टीम द्वारा इन्हे बंधक बनाया गया था। जिसमें एक हाथी की मौत भी हो गई थी। इतना ही नहीं गत वर्ष भी हाथियों का झुंड पोंडी वन परिक्षेत्र में पहुंचा था और लुरघुटी के एक कुशवाहा परिवार की महिला को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था। जिससे लोगों में काफी दहशत फैली हुई है।

Share:

Leave a Comment