enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भुईमाढ़ में दिखा लाक डाउन का व्यापक असर,सूनी रहीं सड़कें, दिन भर सक्रिय रहीं पुलिस.....

भुईमाढ़ में दिखा लाक डाउन का व्यापक असर,सूनी रहीं सड़कें, दिन भर सक्रिय रहीं पुलिस.....

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले में नोवल कोरोना (कोविड-19) वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से मप्र शासन गृह विभाग द्वारा अनलाक 2.0 के सबंध में प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट सीधी द्वारा दिनांक 30.06.2020 को प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया गया था। नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के उद्देश्य से म.प्र.शासन गृह विभाग द्वारा 09 जुलाई 2020 को जारी परिपत्र के परिपालन में पूर्व में जारी प्रतिबंधात्मक आदेश में आंशिक संशोधन करते हुए जिला मजिस्ट्रेट श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा सम्पूर्ण सीधी जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश प्रसारित किया गया, जिसको मद्देनजर रखते रखते हुए भुईमाड पुलिस लाँकडाउन का सख्ती से पालन कराती दिखी, इसी के साथ ही व्यपारियो का भी अच्छा सहयोग मिला, आपको बता दें कि भुईमाड पुलिस सुबह 5 बजे से ही ड्यूटी करती नजर आई, इसी के साथ आने जाने बालें लोगों से लगातार पूछ ताछ करने के बाद भी आने जाने दिया गया वो भी जरूरी काम बालें लोगों को ही, एवं लगातार लोगों से मास्क लगाने के लिए एलाउंस करते रहे।

Share:

Leave a Comment