भोपाल (ईन्यूज़ एमपी): राजधानी भोपाल में पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) कैलाश मकवाणा के निर्देश पर संदिग्ध और दागी छवि वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में भोपाल के चार थाना प्रभारियों को उनके पद से हटाकर लाइन अटैच कर दिया गया है। इन अधिकारियों को रक्षित केंद्र भोपाल में भेजा गया है। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में साफ किया गया है कि यह कदम प्रशासनिक दृष्टिकोण और लंबित विभागीय जांचों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। लाइन अटैच किए गए थाना प्रभारी: सुनील शर्मा – श्यामला हिल्स थाना आशुतोष उपाध्याय – जहांगीराबाद थाना मानसिंह चौधरी – टीटी नगर थाना सुरेश चंद्र नागर – छोला मंदिर थाना DGP कैलाश मकवाणा पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं कि दागी या संदेहास्पद छवि वाले पुलिसकर्मियों को थानों की जिम्मेदारी नहीं दी जाएगी। अब तक इस अभियान के तहत प्रदेशभर में कुल 48 पुलिसकर्मियों को थानों से हटाया जा चुका है। इस सख्ती से साफ है कि पुलिस महकमे को जवाबदेह और भ्रष्टाचारमुक्त बनाने की दिशा में उच्च स्तर पर कड़े निर्णय लिए जा रहे हैं। विभागीय जांचों में दोषी पाए जाने पर आगे और भी बड़ी कार्रवाइयों की संभावना जताई जा रही है।