enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मास्टर प्लान के अनुरूप विकसित होगा सीधी शहर....

मास्टर प्लान के अनुरूप विकसित होगा सीधी शहर....

सीधी (ईन्यूज एमपी)- कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में नगर एवं ग्राम निवेश की बैठक आयोजित की गयी। वर्ष 2021 में मास्टर प्लान का पुनरावलोकन किया जाना है। इसके अन्तर्गत सीधी शहर एवं उसके आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में शासकीय विभागों द्वारा किए गए विकास कार्यों एवं प्रस्तावित कार्यों की विस्तृत जानकारी चाही गयी है। जिससे उक्त जानकारी को अद्यतन करते हुए मास्टर प्लान को तैयार किया जा सकेगा।
बैठक में विधायक प्रतिनिधि गुरूदत्त शरण शुक्ल, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलांबर मिश्रा, उपसंचालक नगर एवं ग्राम निवेश, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग डी.के. सिंह, मुख्य नगर पालिका अधिकारी अमर सिंह परिहार, सहायक यंत्री एमपीईबी श्री प्रधान सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहें।
कलेक्टर श्री चौधरी ने सीधी शहर एवं उससे जुडे़ इलाकों में निर्माणाधीन अवैध कालोनियों को चिन्हांकित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने निर्देशित किया है कि कालोनियों का निर्माण शासन द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार ही किया जाए तथा अवैध कालोनियों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाए।

Share:

Leave a Comment