enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *शासकीय हाईस्कूल केशलार के कैम्पस मे लगायें गए फलदार पौधें*

*शासकीय हाईस्कूल केशलार के कैम्पस मे लगायें गए फलदार पौधें*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- शासकीय हाईस्कूल केशलार के कैम्पस मे मंगलवार को फलदार पौधै लगायें गए, भारत जैसे प्रकृति पूजक देश में पर्यावरण पर गंभीर संकट खड़े हैं और इससे निपटने में पौधारोपण एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जाहिर है इसका समाधान प्रदूषण कम करने के साथ ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पेड़ लगाने में है।, इतिहास के कई उदाहरण बताते हैं कि पौधारोपण का कार्य कितनी भावना, निष्ठा एवं आनंदमयी तरीके से किया जाता था, हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। वर्षाकाल प्रारंभ होते ही देशभर में पौधारोपण के आयोजन होने लगते हैं, जो वृक्ष-रोपण के नाम से ज्यादा प्रचलित हैं।,उसी कडी मे आपको बता दे किं शासकीय हाईस्कूल केशलार के कैम्पस मे मंगलवार को फलदार पौधै लगायें गए, जिस मौके पर शासकीय हाईस्कूल के प्रचार्य अजीत कुमार सिंह, शिक्षक नन्दलाल साकेत, महेश खोरी,देवेन्द्र भारती के साथ साथ विद्यालय में पढने बालें छात्र, छात्रा जिनका घर बिद्यालय के नजदीक मे पडता हैं, उन्होंने भी पौधरोपण मे शामिल हुए, आपको बता दें कि इसके पहले शासकीय हाईस्कूल केशलार का 10 वी क्लास का रिजल्ट शतप्रतिशत रहा है, और अब ऐ बिद्यालय के प्रचार्य द्वारा पौधरोपण करवाना कहीं न कही एक अच्छा प्रयास कह सकते हैं, और क्षेत्र एवं समाज के लिए एक अच्छा संदेश कहा जा सकता है।, अब देखना दिलचस्प यह होगा कि पौधों की रक्षा सही तरीकें से हो पाता है कि नहीं,

Share:

Leave a Comment