enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *दस हजार रुपए का इनामी, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार*

*दस हजार रुपए का इनामी, दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार*

*मामला मझौली थाना के पुलिस चौकी पथरौला का*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-अपराधी कितना भी शातिर क्यों ना हो आखिर कानून के शिकंजे में आ ही जाता है जिसकी वानगी गत दिवस मझौली थाना अंतर्गत पुलिस चौकी पथरौला में  देखने को मिली है। जहां लंबे समय से फरार भाजपा का पूर्व युवा मण्डल मड़वास का अध्यक्ष दुष्कर्म का आरोपी था जिस पर दश हजार रूपए का ईनाम भी नवागत पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत द्वारा रखा गया था। नवागत पुलिस अधीक्षक के पद ग्रहण करते ही अपराधियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। इसी दौरान एक दुष्कर्म का इनामी आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है।
यह है पूरा मामला:-
मझौली थाना के अंतर्गत पथरौला चौकी में बीते साल एक महिला द्वारा आरोप लगाया गया था कि ग्राम पंचायत के सरपंच पति रमाशंकर गुप्ता पिता राम राज गुप्ता उम्र 39 वर्ष निवासी पनिहा ने खेत में ले जाकर महिला के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया था। जहां पथरौला पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 681/19 भारतीय दंड संहिता की धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही थी। जानकारी के अनुसार अपराध पंजीबद्ध होने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था। विगत 15 जुलाई को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई की उक्त आरोपी अपने पड़ोसी गांव नारों में छिपा हुआ है। मुखबिर की सूचना को संज्ञान में लेते हुए नवागत एसपी पंकज कुमावत के मार्ग दर्शन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंजू लता पटले के निर्देशन पर मझौली टीआई राम सिंह पटेल के साथ पथरौला चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा दल बल के साथ दबिश देकर फरार चल रहे आरोपी को नारों  से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को गिरफ्तार  कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी योगेश मिश्रा आरक्षक प्रवीण सिंह संतबहादुर बहादुर सिंह एवं सैनिक जीत सिंह का विशेष सहयोग रहा है।

Share:

Leave a Comment