enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीएम की सौगात सीधी की स्मार्ट सिटी योजना खटाई में ....?

सीएम की सौगात सीधी की स्मार्ट सिटी योजना खटाई में ....?

सीधी (ईन्यूज एमपी)- सीधी को मिली सौगात बजट की बाट जोह रही है, और ठेकेदार प्रणवीर सिंह बजट का रोना रोकर कार्य में हो रही देरी को जायज बता रहे हैं , विगत 2 सालों से कछुआ गति से चल रहे सीधी जिले मेंं 2108 लाख का यह प्रोजेक्ट आखिर किन कारणों से खटाई में पड़ा है यह समझ से परे हैं ।

जी हां बता दें कि स्थानीय विधायक केदारनाथ शुक्ला की बेटी डॉक्टर रुची की शादी में शामिल होने आये प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान द्वारा सीधी जिले को मिनी स्मार्ट सिटी बनाने की सौगात दी गई थी लेकिन ठेकेदार की बदकिस्मती कहें या जिले की 2108 लाख की परियोजना अधर में लटकी हुई है सभी काम महज शुरू होकर अधूरे पड़े हुए हैं और ठेकेदार बजट का रोना रो रहे हैं ।

तत्कालीन कलेक्टर अभिषेक सिंह द्वारा तीव्र गति से स्मार्ट सिटी के कार्यों को गति दी गई थी लेकिन उनके जाते ही ठेकेदार बजट का रोना बजट का राग अलापने लगे प्रशासन पर दोषारोपण करते हुए बजट ना मिलने की दुहाई दे रहे हैं जिसके कारण बीते 2 वर्षों से कार्य अधूरे पड़े हैं ठेकेदार प्रणवीर सिंह से मिली जानकारी के अनुसार सीधी जिले की मिनी स्मार्ट सिटी का टोटल प्रोजेक्ट लागत 2108 लाख का है जिसमें सूखा नाला का कार्य 750 लाख स्ट्रीट लाइट 200 लाख ट्रैफिक सिग्नल 50 लाख पार्क एवं हाकर्स जोन 100लाख का है।

देखना होगा कि आखिर इस प्रो़जेक्ट को आखिर किसकी नजर लग गई किन कारणों से कंहा मामला अंटका हुआ है यह सोचनीय और विचारणीय तथ्य है , आखिर जरूर कोई न कोई यंहा राज है ...?

Share:

Leave a Comment