भोपाल। जिला उद्योग केंद्र भोपाल के मैनेजर रामदयाल बेले की खून से सनी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। उनकी लाश भोपाल के गोविंदपुरा औद्योगिकी क्षेत्र की एक फैक्टरी के गेट के सामने मिली है। बेले की लाश पर चाकू के कई गहरे घाव मिले हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश ने पीएम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला उद्योग केंद्र में प्रबंधक रामदयाल बेले पुत्र चुन्नीलाल की पदस्थापना रायसेन जिले में थी और वे भोपाल के ओल्ड मिनाल रेसीडेंसी में रहते थे। उनके तीन बेटे हैं, इनमें से दो आईआईटी पासआउट हैं और बाहर नौकरी करते हैं। बेले का सबसे छोटा बेटा उनके साथ रहता था। भोपाल से रायसेन करते थे अप-डाउन रामदयाल बेले रोजाना भोपाल से रायसेन अप-डाउन किया करते थे। बुधवार की शाम को ऑफिस से अपने साथियों से ये कहते हुए निकले थे कि वे बस से घर जा रहे हैं। लेकिन, रात करीब डेढ़ बजे जब वे घर नहीं पहुंचे। इस पर उनके बेटे ने जीएम रैकवार को फोन लगाकर पिता के बारे में पूछताछ की। रैकवार ने बताया कि बेले शाम को ही ऑफिस से निकल गए थे। परेशान परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी और उनकी तलाश शुरू कर दी। बेेले को आ रहे थे धमकी भरे फोन परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बेले को पिछले कुछ दिनों से धमकी भरे फोन आ रहे थे, जिसे लेकर वे काफी परेशान थे। हालांकि, फोन करने वालों के बारे में उन्होंने परिजनों को कुछ नहीं बताया था। लोन लेने वाले आवेदक पर पुलिस जता रही है संदेह हत्या की जांच के लिए गुरुवार सुबह भोपाल पुलिस रायसेन के जिला उद्योग केंद्र पहुंची। रायसेन में पुलिस बेले के पास लोन के लिए आए सभी केसों की फाइलों की जांच कर रही हैं। शक जताया जा रहा है कि किसी लोन आवेदन ने ही रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया होगा। फैक्टरी के गार्ड ने दी थी लाश मिलने की सूचना बुधवार देर रात गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित बोरा फैक्टरी के सामने पड़ी लाश देखकर फैक्टरी के गार्ड ने ही पुलिस को सूचना दी थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तलाशी ली तो, कपड़ों में से आरडी बेले का आईडी प्रूफ मिला। पहचान पत्र जिला उद्योग केंद्र रायसेन का था। इसके आधार पर पुलिस ने जिला उद्योग केंद्र रायसेन के अधिकारियों के नाम व नंबर तलाशे और वहां के जीएम रैकवार को कॉल करके घटना की जानकारी दी। इसके बाद जीएम रैकवार ने बेले के परिवार को घटना के बारे में बताया।