enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी : गायों की दुर्दशा और लाखों का बारा न्यारा , सीईओ ने थमाया नोटिस ....

सीधी : गायों की दुर्दशा और लाखों का बारा न्यारा , सीईओ ने थमाया नोटिस ....

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले की ग्राम पंचायत भाठा मे शासकीय राशि के दुरुपयोग व वित्तीय अनियमितताओं के आरोप में सरपंच सचिव को जनपद पंचायत सीधी सीईओ राजीव मिश्र ने कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। नियत समयावधि में उचित जवाब न मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

सीईओ जनपद पंचायत सीधी राजीव ने प्राप्त शिकायतो के उपरांत ग्राम पंचायत भाठा का निरीक्षण किया था जहां मौके पर भारी अनियमितता एवं फर्जी आहरण कर राशि का दुरुपयोग किए जाने के साक्ष्य मिले हैं। जारी नोटिस में उल्लेख किया गया है कि ग्राम पंचायत भाठा में भारी संख्या में राशि हरण के बावजूद भी मौके पर कार्य नहीं पाए गए हैं, कागजों में तो स्वीकृत विभिन्न कामों के लिए लाखों का आहरण है लेकिन मौके पर कार्य नहीं हुए हैं। साथ ही ग्राम पंचायत भाठा में निर्मित गौशाला में बंद मवेशियों के लिए भंडारण किया गया चारा भूसा सड़ा हुआ पाया गया, एवं उनके पीने का पानी भी साफ नहीं पाया गया। जांच के दौरान पता चला कि सड़ा हुआ भूसा मवेशी नहीं खा रहे हैं इस कारण से कई जानवरों की मौत भी हो चुकी है स्थल निरीक्षण के दौरान, लाखों रुपए की राशि का आहरण दस्तावेजों में पाया गया लेकिन मौके पर कार्य नहीं है जिससे यह स्पष्ट होता है कि तत्कालीन सचिव वित्तीय प्रभार सचिव सुरेश प्रसाद साकेत के द्वारा राशि अहरण की गई है जिसके लिए सरपंच अशोक कुमार पनिका एवं सचिव पूर्ण रूप से जिम्मेदार हैं जारी आदेश में कहा गया है कि पूरी राशि की वसूली सरपंच एवं द्वय सचिव से संयुक्त रुप से की जाए। जानबूझकर फर्जी तरीके से राशि आहरण करना वित्तीय अनियमितता की क्षेणी एवं कूट रचित तरीके से राशि आहरित किए जाने के कारण नियत समय अवधि में जवाब न मिलने पर पंचायत राज अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी।

Share:

Leave a Comment