enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *पाण्ड में आयोजित हुई राजस्व लोक अदालत*....

*पाण्ड में आयोजित हुई राजस्व लोक अदालत*....

*201 आवेदनों का मौके से हुआ निराकरण*

पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-- तहसील क्षेत्र मझौली अंतर्गत ग्राम पाण्ड में 28 नबम्बर शनिवार को आईएएस हर्षल पंचोली एवं उपखंड अधिकारी आनंद सिंह राजावत के विशेष उपस्थिति एवं तहसीलदार वी के पटेल के मार्गदर्शन में राजस्व लोक अदालत आयोजित की गई जहां राजस्व संबंधी 201 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें वारिसान नामांतरण के 54, रजिस्ट्री नामांतरण के 81, बटवारा नामांतरण के 8, सीमांकन 15, नक्सा तरमीम के 8,बीपीएल का 01,ऋण पुस्तिका वितरण के 33 कुल 201 आवेदन प्राप्त हुए जिनका मौके पर ही निराकरण किया गया और कंप्यूटर में अद्यतन भी किया गया। वही स्वास्थ्य विभाग के तरफ से डॉ राकेश तिवारी अपने टीम के साथ उपस्थित रहे जिनके द्वारा 51 लोगों की कोरोना (कोविद-19) जांच की गई और 21 लोगों को सामान्य बीमारी की जांच कर दवा दी गई साथ में कोरोना महामारी से बचाव के तरीके भी बताए गए जिसमें कहा गया कि लोग जब भी बाहर जाएं तो मास्क लगाएं और एक दूसरे से 2 गज की दूरी बनाए रखें।भीड़ में जाने से बचें और 1 घंटे के अंतराल से साबुन से हाथ धोना चाहिए।लोक अदालत में राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार रोहित सिंह परिहार एवं पाण्ड सीमा क्षेत्र के हल्का पटवारी, कंप्यूटर शाखा के कर्मचारी एवं जनपद कार्यालय से ग्राम पंचायतों के सचिव एवं पंचायत इस्पेक्टर सियाशरण गुप्ता सहित काफी तादाद में ग्रामीण जन उपस्थित रहे। तहसीलदार श्री पटेल द्वारा बताया गया कि इस तरह लोक अदालत आयोजित करने का उद्देश्य लोगों को स्थानीय स्तर पर राजस्व संबंधी मामलों का निराकरण मौके से हो जाता है और लोगों को कचहरी का चक्कर नहीं लगाना पड़ता। वही बिना खर्च के आसान तरीके से उनका काम भी हो जाता है इसलिए लोगों को ऐसी लोक अदालत के महत्व को समझते हुए ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए।

Share:

Leave a Comment