enewsmp.com
Home सीधी दर्पण फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत आज दौड़ी सीधी.....

फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत आज दौड़ी सीधी.....

फिट रहेगा सीधी - फिटनेस का डोज आधा घण्टा रोज

05 दिसंबर को साइक्लिंग का होगा आयोजन

सीधी (ईन्यूज एमपी)-युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की योजनान्तर्गत म.प्र. शासन खेल और युवा कल्याण विभाग मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल के निर्देशानुसार फिट इण्डिया कैम्पेन के तहत कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चैधरी एवं पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 01 दिसम्बर 2020 को मिनी मैराथन दौड़/पैदल चाल/माध्यम दौड़ का आयोजन किया गया। मिनी मैराथन दौड़ का शुभारंभ यातायात प्रभारी एस.पी. शुक्ला द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। मैराथन दौड़ उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 के खेल मैदान से प्रारंभ होकर गांधी चैक, लालता चैक से पुराना हनुमान मंदिर, कोतवाली रोड़ सम्राट चैक, अस्पताल चैक होते हुये उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01 के खेल मैदान में समाप्त हुई।

मैराथन दौड़ में जिला शिक्षा अधिकारी नवल सिंह, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक 01, एस.आई कोतवाली आकाश राजपूत, सुबेदार गीता प्रजापति, जिला क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग जगदीश सिंह, आदिवासी विकास विभाग, अर्जुन सिंह नेहरू युवा केन्द्र, धनुकधारी सिंह, ओबैदुल रहमान यातायात, फरहद खान पुलिस लाईन सुनिल सिंह, श्रीनिवास जायसवाल रक्षित केन्द्र सीधी, हरिशंकर पाण्डेय, कीर्ति सिंह पी.टी.आई., शैलेन्द्र सिंह मानिन्द्र शेर अली खान जिला खेल प्रशिक्षक, भूपेश ठाकरे कार्यालय सहायक, जयबीर सिंह ब्लाॅक समन्वयक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, समस्त विभाग के अधिकारीध्कर्मचारी, खेल संघो के पदाधिकारी माखन मिश्रा, विष्णुप्रताप सिंह सेंगर, सुरज जायसवाल, संजीव सोधिया, दीपक वर्मा प्रशिक्षक, खिलाड़ी पत्रकार बन्धु, जनसामान्य एवं गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।

फिट इण्डिया कैम्पैन के तहत दिनांक 05 दिसम्बर 2020 को प्रातः 07 बजे से साईक्लिंग का आयोजन छत्रसाल स्टेडियम सीधी से गांधी चैराहा-पटेल पुल-ऊंची हवेली अमहा चैराहा से कोतवाली रोड होते हुये वापस छत्रसाल स्टेडियम सीधी में होना है। अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाने मे सहयोग की अपील की गई है।

Share:

Leave a Comment