enewsmp.com
Home स्वास्थ्य सीधी में फिर बढा करोना का ग्राफ 22 नये मामले , प्रशासन के फूले पांव ....

सीधी में फिर बढा करोना का ग्राफ 22 नये मामले , प्रशासन के फूले पांव ....

सीधी (ई न्यूज एमपी) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि शुक्रवार कि शाम तक में रैपिड एंटीजन किट द्वारा 103 टेस्ट किए गए जिसमें से फीवर क्लीनिक जिला अस्पताल से 1, रामपुर से 4, सिहावल से 1 तथा रीवा मेडिकल कालेज वायारोलाजी लैब से 16 पॉजिटिव केस कि रिपोर्ट प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि उक्त पॉजिटिव केस को आइसोलेशन में भर्ती करने की तैयारी एवं कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और कंटेन्मेंट एरिया बनाने की कार्यवाही की जा रही है।

सी.एम.एच.ओ. ने बताया कि कोरोना संक्रमण से 8 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। सभी को अपने घर पर होम आइसोलेशन में एक सप्ताह रहने के लिए समझाइश देते हुए आवश्यक दवाओं के सेवन करने के लिए दवा प्रदान की गई है तथा सभी को आवश्यक सावधानियां रखने की सलाह दी गई है।

अब जिले में कुल 1832 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 1713 व्यक्तियों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब जिले में कुल एक्टिव केस 107 हो गए हैं।

Share:

Leave a Comment