enewsmp.com
Home देश-दुनिया करनाल में किसानों और पुलिस में टकराव, सीएम को भी मंच छोड़ भागना ....

करनाल में किसानों और पुलिस में टकराव, सीएम को भी मंच छोड़ भागना ....

करनाल ( ईन्यूज एमपी)कृषि बिल पर जारी विरोध प्रदर्शन के बीच रविवार को हरियाणा के करनाल में भारी हंगामा हो गया। यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल किसानों से संवाद करने रहा रहे थे, तभी कृषि बिलों का विरोध कर रहे किसान उग्र हो गए। उन्होंने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर जाने की कोशिश की। पुलिस ने रोका तो हंगामा हो गया। उग्र किसानों को रोकने के लिए पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा, आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए। कुछ लोग घायल हुए हैं। मौके पर भारी पुलिस बस तैनात है। अभी यह साफ नहीं है कि मुख्यमंत्री किसानों से संवाद करने आएंगे या उनका यह कार्यक्रम रद्द होने जा रहा है। पुलिस सड़क पर जमी तो प्रदर्शनकारी खेतों से होते हुए कार्यक्रम स्थल की ओर जाने लगे।

हालांकि किसानों के रुख को देखते हुए पुलिस फिलहाल सड़कों पर तो जमी हुई है लेकिन खेतों में अभी तक किसान बेरोकटोक आगे बढ़ते चले जा रहे हैं उनका एकमात्र लक्ष्य किसी भी तरह कार्यक्रम स्थल तक पहुंचना है। कैमरा गांव तक प्रदर्शनकारी किसानों ने अपनी पहुंच बना लिया है प्रदर्शनकारियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए हल्का बल प्रयोग भी किया है। कार्यक्रम स्थल तक खेतों के रास्ते पहुंचे किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग शुरू कर दिया है। किसान हैलीपेड तक पहुंच गए हैं। हेलिपैड के आसपास लगी बल्लियों के द्वारा की गई बैरिकेटिंग किसानों ने तोड़ी, पुलिस के द्वारा बचाव में हेलीपैड को घेरा गया।

Share:

Leave a Comment