enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संजय गांधी कालेज में रोजगार मेले हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि....

संजय गांधी कालेज में रोजगार मेले हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के निर्माण के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जिले के बेरोजगार युवक एवं युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन, रोजगार कार्यालय सीधी एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के सहयोग से 20 जनवरी 2021 को संजय गांधी स्मृति स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय सीधी के परिसर में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जायेगा। मेले में देश, प्रदेश एवं स्थानीय स्तर से 29 कम्पनियां भाग ले रहीं हैं।

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना सीधी, प्रतिशील बायोटेक प्रा.लि.मि. रीवा, परम स्किल ट्रेनिंग ई प्रा.लिमि. औरंगाबाद, आईएमसी हर्बल एसोसियेट्स सीधी, लक्ष्मी रिमोट, डीएस ग्रुप, ब्रिगस्टोन इंडिया लिमि., नीम टेªनी, डिक्सन टेक्नॉलाजी इंडिया लिमि., एलआईसी. सीधी, एस.बी.आई. लाईफ सीधी, आरसेटी सीधी, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना सीधी, ई-पाई डाट कॉम रीवा (कोरियर सर्विस सेन्टर आमेजॉन), फ्लिफ कार्ट रीवा, जिज्ञासा रूरवन डिस्ट्रीब्युशन प्रा.लिमि. भोपाल, एयरटेल पेमेन्ट बैंक, आटोमोबाइल एसोसिएसन पीथमपुर एवं देवास (आयसर, कपासे, क्रोमवेल इत्यादि), वेल्स्पन इण्डिया लिमि. गुजरात, वर्धमान यार्न, आदित्य बिडला केपटल वर्धमान यार्न, प्रगतिशील बायोटेक प्रा.लि., उत्कर्ष अहानाध्जिज्ञासा अहानाध्स्माल माइको फाइनेन्स बैंक, मिन्डा कार्पोरेशन (विशाल इन्टरप्राईजेज), धूत ट्रान्समिशन (विक्रान्त इन्टरप्राईजेज), फाईन टूल्स प्रा.लिमि., न्यू स्वान ग्रुप (विक्रान्त इन्टरप्राईजेज), जेबीएन ग्रुप (विक्रान्त इन्टरप्राईजेज), एवं मर्दशन ग्रुप (प्रो इंटेग्रेटेड सर्विस) मेले में सम्मिलित होगें।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जो आवेदक 5वीं से स्नात्तकोत्तर एवं आईटीआई डिप्लोमा एण्ड पोलोटेक्निक योग्यता रखते हैं, उक्त मेले में भाग ले सकते हैं। जिन आवेदकों का पंजीयन निर्धारित तिथि तक नहीं हो पाता है उन आवेदकों हेतु पंजीयन की व्यवस्था मेला स्थल पर पृथक से की जावेगी।
जिला स्तरीय रोजगार मेले हेतु लिंक https:f//orms.gle/vw9twtgwcx1vh71c8 पर आवेदन कर सकते हैं। जिला स्तरीय रोजगार मेंले हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 18 जनवरी 2021 है।

Share:

Leave a Comment