enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अब मध्यप्रदेश में डिजिटल मिलेगा खसरा खेतौनी .....

अब मध्यप्रदेश में डिजिटल मिलेगा खसरा खेतौनी .....

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)लोक सेवा गारंटी अधिनियम 2010 के 25 जनवरी को 10 वर्ष पूर्ण हो रहे है। इस अवसर पर ‘’म.प्र. लोक सेवा एवं सुशासन के क्षेत्र में बढ़ते कदम’’ कार्यक्रम 25 जनवरी दोपहर 12 बजे आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भोपाल से होगा। सभी लोक सेवा केंद्रों से मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का लाइव प्रोग्राम दिखेगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम संजय गांधी स्मृति महाविद्यालय के ऑडोटोरियम में आयोजित किया जाएगा।आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के संदर्भ में सी.एम.सिटीजन केयर योजना अंतर्गत नवीन सेवाओं का शुभारम्भनागरिकों को वर्तमान में लोक सेवा गारंटी की सर्वाधिक जन उपयोगी सेवाएँ (आय प्रमाण-पत्र, मूल निवासी) 181 पर कॉल के माध्यम से प्रदाय की जा रही हैं द्य इस सेवा का विस्तार करते हुए तीन और सर्वाधिक जनउपयोगी सेवाएँ खसरा, खतोनी एवं नक्शे की प्रतिलिपि सी.एम. सिटीजन केयर के माध्यम से प्रदाय की जा रही हैं द्य सी. एम. सिटिजन केयर अंतर्गत खसरा/खतोनी एवं नक्शे की प्रतिलिपि के आवेदन के लिए नागरिक को निःशुल्क नंबर 181 पर कॉल करना होगा। आवेदन के लिये आवेदक को स्वयं का नाम, मोबाइल नंबर, एवं खसरा/खतोनी/नक्शा आदि का विवरण कॉल सेंटर (181) के माध्यम से दर्ज कराना होगा। आवेदन दर्ज होने के पश्चात नागरिक के मोबाइल पर एसएमएस या वाट्स एप के माध्यम से भुगतान हेतु एक लिंक भेजी जाएगी। लिंक के माध्यम से आवेदक अपने आवेदन की जानकारी देख सकेंगे एवं जानकारी सही पाए जाने पर शुल्क का भुगतान कर सकेंगे । शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/एटीएम कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग एवं यूपीआई आदि के माध्यम से किया जा सकता है। भुगतान पश्चात आवेदक को एसएमएस या वाट्स एप के माध्यम से एक लिंक भेजी जाएगी जिसके माध्यम से आवेदक शुल्क की रसीद एवं खसरा/खतोनी/नक्शा की डिजिटल प्रति प्राप्त कर सकेंगे।

Share:

Leave a Comment