enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मध्यप्रदेश से वाहर की यात्रा पर अंकुश , सीमावर्ती राज्य सरकार ने लगाया वैन ....

मध्यप्रदेश से वाहर की यात्रा पर अंकुश , सीमावर्ती राज्य सरकार ने लगाया वैन ....

भोपाल ( ईन्यूज एमपी) देश के अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पड़ोसी राज्य राजस्थान में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इसके लिए राजस्थान सरकार ने कोरोना के नए स्ट्रेन से प्रभावित हो रहे मध्यप्रदेश राज्य के यात्रियों पर भी निगरानी रखना शुरू कर दिया है। मप्र से राजस्थान की सीमा में जाने वाले लोगों को यात्रा प्रारंभ करने के 72 घंटे पूर्व कराई गई आरटी-पीसीआर नेगेटिव जांच रिपोर्ट दिखानी होगी तभी राजस्थान में प्रवेश मिला पाएगा।
राजस्थान सरकार ने आदेश तो जारी कर दिए, लेकिन आदेश की पालना किस प्रकार होगें, इस बारे में जानकारी देने की स्थिति में कोई नहीं है। पिछले दिनों केरल एवं महाराष्ट्र के संबंध में आदेश जारी किए गए थे।


मध्यप्रदेश से राजस्थान की सीमा में जाने वाले लोगों पर निगरानी शुरू कर गई है। पुलिस फोर्स एवं सरकारी कर्मचारियों के साथ पाली ब्रिज पर चेक प्वॉइंट लगाया गया है। वहां पर एमपी की ओर से आने वाली हर बस या दूसरे सभी प्रकार के वाहनों के यात्रियों की जांच करना शुरू कर दी गई हैं।

Share:

Leave a Comment